कर्नाटक के हम्पी में कल शुरू हुई जी-20 शेरपाओं की तीसरी बैठक में आज जी-20 लीडर्स घोषणा पत्र के मसौदे पर विचार विमर्श कर रहे हैं। आज सदस्यों ने कार्यसूची में शामिल विभिन्न विषयों पर विचार प्रस्तुत किये। जी-20 लीडर्स घोषणा पत्र का मसौदा तैयार करने में सहमति बनाने के लिए दो सत्र चल रहे हैं। प्रतिनिधियों को आज शाम हम्पी स्मारक की यात्रा पर ले जाया जायेगा। वे विजया विट्ठल मंदिर परिसर में प्रसिद्ध शिला रथ देखने जायेंगे। प्रतिनिधि महानवमी डिब्बा भी जायेंगे। यह स्थान दसारा महोत्सव के दौरान कार्यक्रम देखने के लिए सम्राटों के बैठने के मंच के रूप में जाना जाता है। जी-20 के प्रतिनिधि कमल महल और हाथियों के बाडे भी देखने जायेंगे। प्रतिनिधियों के लिए शाम को पारम्परिक नृत्य और संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। प्रतिनिधियों को भ्रमण के दौरान कुर्ता और कुर्ती भी दी जायेगी।
