सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के जवानों ने पंजाब में गुरदासपुर सेक्टर के अमृतसर जिले में कल सुबह अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने वाले पाकिस्तान के एक नागरिक को हिरासत में ले लिया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में भारतीय सीमा में आ गया था और उसके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। बीएसएफ ने इस बारे में पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क कर विरोध दर्ज कराया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक को मानवीय आधार पर कल शाम सात बजे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया था। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल, अनजाने में भारतीय सीमा में घुस आने वालों के साथ मानवीय आधार पर व्यवहार करती है।
