मौसम विभाग ने आज बिहार के पूर्वी हिस्सों में तेज वर्षा और अगले पांच दिन तक महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की आशंका जताई | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मौसम विभाग ने आज बिहार के पूर्वी हिस्सों में तेज वर्षा और अगले पांच दिन तक महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की आशंका जताई

Date : 15-Jul-2023

बिहार में पिछले बारह घंटे में बिजली गिरने की घटनाओं से कम से कम 22 लोगों की मृत्‍यु हुई है। राज्‍य के अधिकारियों ने बताया है कि अरवल और रोहतास जिलों में आठ लोगों की जान गई है जबकि औरंगाबाद तथा पूर्वी चम्‍पारण में दो लोगों की मृत्‍यु हुई है। कैमूर, किशनगंज, बांका, सिवान, नालंदा, अररिया, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण जिलों में बिजली गिरने से एक-एक व्‍यक्ति के मारे जाने की खबर है। घटना के समय ये सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे।


 

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं में लोगों की मृत्‍यु पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने मृतकों के परिवारों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्‍य के पूर्वी हिस्‍सों में आज मूसलाधार वर्षा होने की संभावना जताई है। विभाग ने तेज हवा चलने और बिजली गिरने के दौरान लोगों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है।


मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र के मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और धुले में अगले पांच दिन तक मध्यम से तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है। रायगढ़ और रत्नागिरी के अलग-अलग स्थानों पर अतिवृष्टि का अनुमान है।

 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement