जी20 वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक आज गांधीनगर में संपन्न होगी। बैठक के पहले दिन कल भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत कार्य समूहों की वित्तीय प्राथमिकताओं को युक्तिसंगत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन विज्ञप्ति का मसौदा भी तैयार किया जा रहा है। दो दिवसीय बैठक जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की तीसरी बैठक से पहले आयोजित की गई है। इस सम्मेलन का आयोजन 17 और 18 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर में होगा। केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण तथा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. शक्तिकांत दास संयुक्त रूप से इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
आर्थिक कार्य विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा है कि वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक स्थायी वित्त पोषण तथा अंतरराष्ट्रीय कराधान जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर केंद्रित होगी। जी-20 देशों, आमंत्रित राष्ट्रों और गवर्नर, डिप्टी-गवर्नर, मंत्री तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों सहित लगभग 500 प्रतिनिधि इन बैठकों में भाग लेंगे।
