भोपाल, 16 जुलाई । केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर केंद्रीय मंत्री यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री यादव का अंगवस्त्रम ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, आज निवास पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से सौजन्य भेंट हुई। इस अवसर पर राज्य के कल्याण और विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न विषयों पर उनके साथ सार्थक चर्चा हुई।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री यादव इन दिनों भोपाल के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। भाजपा हाईकमान ने उन्हें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। वे भोपाल में रहकर चुनावी तैयारियों के बारे में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठ कर रणनीति तैयार कर रहे हैं।
