गांधीनगर के गिफ्टसिटी में हुआ जी-20 समिट इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टर्स डायलॉग सेशन | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

गांधीनगर के गिफ्टसिटी में हुआ जी-20 समिट इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टर्स डायलॉग सेशन

Date : 16-Jul-2023

 गांधीनगर/अहमदाबाद, 16 जुलाई । मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने रविवार को गांधीनगर के गिफ्टसिटी में जी-20 समिट के इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टर्स डायलॉग की शुरुआत कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी देश की तरक्की और समृद्धि में इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय स्थिरता सामाजिक विकास के साथ ही आर्थिक विकास व निवेश के अवसर सार्थक हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गिफ्ट परिसर को देश का प्रथम इन्टरनेशनल फाइनांस सर्विस सेंटर (आईएफएससी) होने का गौरव हासिल है। यह गिफ्ट सिटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करने वाला है। यह परिसर पहली बार इन्टरनेशनल डिस्कशन प्लेटफार्म बना है। मुख्यमंत्री ने गुजरात को बिजनेस और फाइनेंशियल हब बनाने की इच्छा जताते हुए कहा कि राज्य में पिछले दशकों से लगातार बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आ रहा है, यह गुजरात पर ग्लोबल बिजनेस के भरोसे का प्रमाण है। वर्ष 2022-23 के दौरान गुजरात में 4.7 बिलियन डॉलर से अधिक एफडीआई मिला है। गुजरात में वर्ल्ड क्लास बिजनेस इको सिस्टम है। गतिशीलता, उद्यमशीलता, स्कील्ड वर्कफोर्स और कन्ड्यूसिव बिजनेस एन्वायरमेंट जैसी सुविधाएं गुजरात के पिछले दो दशक से अधिक समय से विकासयात्रा के मूल में हैं।



हासिल किया राजकोषीय लक्ष्य

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात ने आर्थिक विकास से लेकर सामाजिक परिवेश तक हर क्षेत्र में विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन अपनाकर परिणाम हासिल किये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात सरकार एक दूरदर्शिता के साथ वित्तीय प्रबंधन कर रही है और उसी का नतीजा है कि वह राजकोषीय लक्ष्य हासिल करने में सफल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग ने भी राज्य के वित्तीय प्रबंधन की सराहना की है। भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि 2021-22 में गुजरात का राजकोषीय घाटा जीएसडीपी के 1.16 प्रतिशत से कम रहा है। इतना ही नहीं, इस वर्ष के बजट परिव्यय में पिछले बजट की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि और पूंजीगत व्यय में 92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।



विदेशी प्रतिनिधियों को वाइब्रेंट में आमंत्रित किया

मुख्यमंत्री ने जी-20 शिखर सम्मेलन में उपस्थित देशों के प्रतिनिधियों को गिफ्टसिटी में असीम संभावनाओं को तलाशने और आगामी वाइब्रेंट-2024 में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया। गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में आयोजित इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टर्स डायलॉग में उपस्थित प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए गिफ्ट सिटी के अध्यक्ष हसमुख अढिया ने कहा कि गुजरात विश्व स्तरीय योजनाबद्ध ग्रीन फील्ड सिटी बनाने में अग्रणी है और राजधानी गांधीनगर एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

अढ़िया ने आगे कहा कि गिफ्ट सिटी में वैश्विक वित्तीय इको सिस्टम को ध्यान में रखते हुए वैश्विक स्तर पर आपसी विश्वास और सहयोग की भावना से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामूहिक प्रयासों से ही वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सकता है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर और व्यवहार्य बनाकर एक उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गिफ्ट सिटी आज बैंकिंग, बीमा, विदेशी विश्वविद्यालय, जहाज पट्टे सहित विभिन्न क्षेत्रों के विकास खंड के रूप में एक वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में तेजी से उभर रहा है और अर्थव्यवस्था के विकास के लिए नई दिशाएँ प्रशस्त कर रहा है।

मुख्य सचिव राजकुमार ने कहा कि सतत विकास सिर्फ एक आकांक्षा या चाहत नहीं, बल्कि एक वैश्विक जिम्मेदारी है. राज्य सरकार ने नगर नियोजन में स्थिरता, हरित ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल करने के लिए एक दृष्टिकोण अपनाया है। रविवार को आयोजित इस सेमिनार में समावेशी, लचीले और टिकाऊ बुनियादी ढांचे में संस्थागत निवेश बढ़ाने, भविष्य के शहरी विकास के लिए स्थायी निवेश बढ़ाने और टिकाऊ बुनियादी ढांचे के विकास की योजना बनाने सहित विभिन्न विषयों पर विदेशों से गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों द्वारा चर्चा की।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement