ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व यात्रा के दूसरे दिन (सोमवार को) राजगढ़ जिले के ब्यावरा में रोड शो कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। नगरवासियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करने की तैयारी की है। जगह-जगह पर अनेक संगठनों और समाजजन ने स्वागत पंडाल और द्वार सजाए हैं। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों, किसानों, युवाओं की विशेष सहभागिता होगी।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान दोपहर एक बजे ब्यावरा पहुंचेंगे और परमधाम आश्रम पहुँचकर विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.25 बजे रोड-शो में शामिल होंगे और पीपल चौराहा ब्यावरा पहुँचेंगे। दोपहर 3.15 बजे मुख्यमंत्री मुख्य समारोह स्थल पर पहुँचकर जनसमूह को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.00 बजे कार्यक्रम स्थल से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
