गृहमंत्री अमित शाह ने तेज वर्षा के कारण रायगढ़ में हुए भू-स्खलन के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की। एक ट्वीट में श्री शाह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के चार दल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
