केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों में लगभग दो हजार सात सौ 88 छात्रवृत्ति प्रदान की गई हैं। इस योजना का उद्देश्य 10 से 14 आयु वर्ग के चयनित प्रतिभाशाली बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ये बच्चे विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत या पारंपरिक प्रदर्शन कलाओं से जुड़े परिवारों के हैं। श्री रेड्डी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर साल छह सौ पचास छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं।
