जी-20 फिल्म महोत्सव आज नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। विख्यात फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की कालजयी कृति पाथेर पांचाली महोत्सव की उद्घाटन फिल्म होगी। फिल्मोत्सव का उद्देश्य सिनेमा क्षेत्र में जी-20 और आमंत्रित देशों के बीच सशक्त भागीदारी को प्रदर्शित करना है। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और विदेश मंत्रालय के जी-20 सचिवालय ने फिल्मोत्सव का आयोजन किया है। जाने-माने अभिनेता विक्टर बैनर्जी और भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन 2 सितंबर तक चलेगा।
