राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि सदैव अटल पर पुष्पांजलि अर्पित की। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अनुराग सिंह ठाकुर तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले एक ट्वीट में कहा कि वे एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों के साथ अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व ने भारत की प्रगति और विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
देश के दसवें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को हुआ था।
