ध्वजा अर्पण के साथ बंगाली बाबा मंदिर में दो दिवसीय गणपति महोत्सव का शुभारंभ | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Travel & Culture

ध्वजा अर्पण के साथ बंगाली बाबा मंदिर में दो दिवसीय गणपति महोत्सव का शुभारंभ

Date : 25-Aug-2025

जयपुर, 25 अगस्त।

दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में सोमवार को ध्वजा अर्पण के साथ दो दिवसीय श्री महागणपति महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मंदिर प्रांगण गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठा और भक्तों ने श्रद्धा भाव से प्रथम पूज्य की पूजा-अर्चना की।

सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों की भरमार
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल और उपाध्यक्ष व संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि सोमवार को विशेष पूजन कार्यक्रमों के साथ ध्वजा अर्पित की गई। मंगलवार को महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 9 बजे प्रथम पूज्य गणेश का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद सुबह 10:30 बजे सिंदूर अर्पण और 11 बजे सिंजारा पर्व मनाया जाएगा।

सिंजारा पर्व की होगी विशेष छटा
सिंजारा पर्व के अवसर पर सौभाग्य देवी पूजन, चन्द्रार्चन, मेहंदी अर्पण और सौभाग्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। खास बात यह है कि करीब 60 किलो मेहंदी के साथ लगभग 900 महिलाओं को दिनभर मेहंदी रचाई जाएगी। वहीं, अन्य भक्तों के लिए भी मेहंदी वितरित की जाएगी।

गणेश चतुर्थी पर विशेष आयोजन
मंदिर के महामंत्री गजेन्द्र लूणीवाल और कोषाध्यक्ष विष्ण कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन सुबह 5 बजे मोदक अर्पण, दोपहर 1 बजे महाआरती और बैंड वादन, तथा शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।

भक्तों के लिए विशेष प्रसादी की व्यवस्था
भक्तों को वितरण हेतु विशेष प्रसादी भी तैयार की जा रही है, जिसमें 900 किलो चीनी, लगभग 300 किलो बेसन और 30 पीपी घी का उपयोग किया जा रहा है।

यह दो दिवसीय महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहेगा, जिसमें शहरभर से भक्तगण बड़ी संख्या में भाग लेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement