पाकिस्तानी अखबारों सेः पोलियो ड्यूटी में लगे पुलिस ट्रक पर आत्मघाती हमला बनी लीड खबर
कोरोना का बढ़ा फिर कहर, नए सेनाध्यक्ष की तैनाती को अमेरिकी ने बताया अंदरूनी मामला
नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने क्वेटा में पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिस ट्रक पर आत्मघाती हमला होने की खबरें दी हैं। हमले में 4 लोग मारे गए हैं जबकि 27 लोग जख्मी हुए हैं। अखबारों ने बताया कि मरने वालों में 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। अधिकांश अखबारों ने इसको लीड खबर बनाया है।
अखबारों ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय का एक बयान भी छापा है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में नए सेना अध्यक्ष की तैनाती उसका अंदरूनी मामला है। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान के जरिए रूस से तेल खरीदने का फैसला जरूरत के अनुसार है। हम पाकिस्तान की तेल की जरूरतों को समझते हैं। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का भी एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि नया सैन्य नेतृत्व जनता और राष्ट्र के प्रति विश्वास बहाल करने की कोशिश करेगा।
अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान पंजाब और खैबरपख्तूनख्वा की राज्य विधानसभाओं से इस्तीफा दें, हम मुकाबले के लिए तैयार हैं। अखबारों ने पाकिस्तान में एक बार फिर कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या की खबरें देते हुए बताया है कि 39 नए केस दर्ज किए गए हैं और 30 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अखबारों ने पाकिस्तानी नौसेना के जरिए अरब सागर में मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़े जाने की खबरें दी हैं। पकड़ी गई खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 अरब रुपये बताई गई है।
अखबारों ने नाटो का एक बयान छापा है जिसमें कहा गया है कि रूस के जरिए यूक्रेन के क्षेत्रों पर कब्जे को मंजूर नहीं किया जाएगा। नाटो का कहना है कि यूक्रेन की सेना को आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी और नागरिकों को मिसाइल हमले से बचाने के लिए काम करेंगे। अखबारों ने बताया है कि पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर ब्रिटेन और चीन में राजनयिक संबंध बिगड़ने की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन में चीनी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब कर विरोध दर्ज कराया है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने सेना और अर्धसैनिक बलों की कार्रवाई दो कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किए जाने की खबर को जगह दी है। अखबार ने बताया है कि पुलिस ने एक शादी समारोह में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने पर इन दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ड्रोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है। अखबार ने बताया है कि जिला सोपोर में जहरीली गैस लीकेज के कारण दम घुटने से एक गैर कश्मीरी की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
रोजनामा दुनिया ने सीनेट की स्टैंडिंग कमेटी द्वारा भारत से कराची आने वाले एक हवाई जहाज में कथित तौर पर की गई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए कमेटी गठित किए जाने की खबर प्रकाशित की है। अखबार ने बताया है कि चेयरमैन हिदायतुल्ला के अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी एविएशन की बैठक हुई जिसमें 15 अगस्त को भारत के एक चार्टर्ड विमान की कराची में लैंडिंग और बाद में उसके दुबई जाने के मामले पर जानकारी एकत्र की गई है। डीजी एविएशन ने बताया है कि यह जहाज इंडिया से आया था लेकिन वह इंडिया का नहीं था। पीटीआई सीनेटर आवान अब्बास ने इस बात की संभावना व्यक्त की है कि भारत से आने वाले इस जहाज से मनी लॉन्ड्रिंग तो नहीं की गई है। इसकी जांच होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ एम ओवैस