प्रेमी से मिलने बांग्लादेश पहुंची युवती को मिला धोखा, प्रशासन के प्रयासों से हुई वतन वापसी | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

प्रेमी से मिलने बांग्लादेश पहुंची युवती को मिला धोखा, प्रशासन के प्रयासों से हुई वतन वापसी

Date : 13-Sep-2025

कूचबिहार, 13 सितंबर। प्यार के जाल में फंसकर जलपाईगुड़ी जिले की युवती बांग्लादेश चली गई थी। लेकिन वहां पहुंचने पर प्रेमी ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती वहां फंस गई। आखिरकार शनिवार को बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से चेंगराबांधा अंतर्राष्ट्रीय इमीग्रेशन के जरिए उसकी वतन वापसी हुई।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, युवती की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए बांग्लादेश के लालमोनिरहट जिले के पटग्राम निवासी एक युवक से हुई थी। बाद में दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। उसके बाद 6 सितंबर को कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली और गायब हो गई। हालांकि, घर पर रखे उसके मोबाइल की तलाशी लेने पर परिवार वालों को बांग्लादेशी युवक के साथ उसके रिश्ते के बारे में पता चला। फोन से उन्हें बांग्लादेश में उस युवक का नंबर भी मिला। जिसके बाद परिवार ने उससे संपर्क किया। बाद में पता चला कि युवती बांग्लादेश पहुंच गई है। बाद में परिवार को पता चला कि युवक ने उसकी बेटी को रखने से इनकार कर दिया है। इसके बाद मयनागुड़ी पुलिस स्टेशन में युवती के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। युवती के परिवार का कहना है कि अगर दोनों देशों के प्रशासन ने मदद नहीं की होती तो वह इतन जल्दी कभी नहीं मिलती।

चेंगराबांधा अंतरराष्ट्रीय इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर बीजीबी अधिकारियों के अलावा बीएसएफ 98वीं बटालियन के कंपनी कमांडर सुरेश सिंह गुर्जर और इमीग्रेशन अधिकारी की मौजूदगी में मयनागुड़ी थाने के पुलिस अधिकारी को युवती को सौंप दिया गया

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement