डोडा, 13 सितंबर । जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी में तीन संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया है।
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मेहता ने बताया कि शुक्रवार शाम थाथरी के भल्लारा इलाके में अभियान शुरू किया गया है और यह अभी भी जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेना की मदद से पुलिस ने गांव के एक बड़े इलाके और आसपास के जंगलों की घेराबंदी कर दी है लेकिन अभी तक संदिग्ध आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
सोमवार को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम के तहत आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक मेराज मलिक की हिरासत के बाद डोडा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और अधिकारी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं।