सिम कार्ड का एक कोना क्यों होता है कटा हुआ? जानिए इसके पीछे की असली वजह | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Science & Technology

सिम कार्ड का एक कोना क्यों होता है कटा हुआ? जानिए इसके पीछे की असली वजह

Date : 11-Sep-2025

आखिर क्यों सिम कार्ड का एक कोना होता है कटा हुआ?

मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लगभग हर व्यक्ति ने सिम कार्ड का उपयोग जरूर किया है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि सिम कार्ड के एक कोने को खास तौर पर काटा क्यों जाता है। यह एक ऐसा सवाल है, जो अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन इसके पीछे की वजह बेहद महत्वपूर्ण है।

सिम कार्ड के कोने को काटने की असली वजह
टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सिम कार्ड को इस तरह डिजाइन करने के पीछे एक खास मकसद होता है — उसे मोबाइल फोन में सही तरीके से लगाना। जब सिम कार्ड का एक कोना कटा होता है, तो यूजर को यह आसानी से समझ में आ जाता है कि सिम को किस दिशा में लगाना है।

अगर सिम कार्ड उल्टा डाल दिया जाए, तो यह ठीक से काम नहीं करता, नेटवर्क नहीं आता और कार्ड के खराब होने की भी संभावना रहती है। इसलिए, सिम कार्ड में एक कोना काटा जाता है ताकि उसे केवल एक ही दिशा में, सही तरीके से मोबाइल में डाला जा सके।

कैसे काम करता है सिम कार्ड?
सिम कार्ड का पूरा नाम Subscriber Identity Module होता है। इसका मुख्य काम मोबाइल डिवाइस को सेलुलर नेटवर्क से जोड़ना होता है।

यह कार्ड IMSI (International Mobile Subscriber Identity) नंबर और उससे जुड़ी जरूरी सिक्योरिटी Keys को स्टोर करता है। जब फोन ऑन होता है, तो यह सिम कार्ड से डेटा पढ़ता है और नेटवर्क तक पहुंचाता है। इसके बाद नेटवर्क सिस्टम यह तय करता है कि यूजर को नेटवर्क एक्सेस की अनुमति देनी है या नहीं। यही कारण है कि एक टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड किसी दूसरी कंपनी के नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो सकता।


सिम कार्ड का एक कोना कटने की डिजाइन कोई संयोग नहीं, बल्कि सोच-समझकर किया गया एक तकनीकी फैसला है। इसका मकसद सिम कार्ड को सही ढंग से लगाना सुनिश्चित करना और यूजर को सुविधा देना है। अब अगली बार जब आप सिम कार्ड देखें, तो इस छोटी-सी लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी को जरूर याद रखें।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement