बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' को रिलीज हुए पूरा एक हफ्ता हो गया है। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में आई यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ साधारण प्रदर्शन कर पा रही है। शुरुआती दिनों के बाद वीकडेज में इसकी कमाई लगातार नीचे जाती दिख रही है। अब सातवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें और गिरावट दर्ज हुई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'बागी 4' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन एक हफ्ते में 44.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ए. हर्ष के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा में टाइगर श्रॉफ के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने डेब्यू किया है। संजय दत्त फिल्म में मुख्य विलेन के रूप में नजर आते हैं, जबकि सोनम बाजवा भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'बागी 4' की टक्कर इस वक्त विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'परम सुंदरी' से चल रही है। वहीं, 12 सितंबर को सिनेमाघरों में दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश की फिल्म ‘एक चतुर नार’ भी रिलीज हो चुकी है। इसी दिन मनोज बाजपेयी की 'जुगनुमा' और अवनीत कौर की 'लव इन वियतनाम' ने भी पर्दे पर दस्तक दे दी है।