औरैया। जिले में बनने जा रही वेब सीरीज जुर्म की सच्ची दास्तान का शुभारम्भ देवकली मंदिर पर हवन-पूजन के साथ किया गया। यह वेब सीरीज एक महीने तक जिले के चयनित स्थानों पर शूट की जाएगी। सर्वप्रथम इसकी शुरुआत देवकली मंदिर खानपुर स्थित अंबेडकर पार्क से की गई।
निर्माताओं के अनुसार इस वेब सीरीज में चंबल क्षेत्र और औरैया जिले में घटी विभिन्न घटनाओं एवं दुर्घटनाओं को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया जाएगा। इसका उद्देश्य दर्शकों को उन सच्ची घटनाओं से परिचित कराना है, जिनसे समाज को सीख और चेतावनी दोनों मिल सके।
इस मौके पर मौजूद डायरेक्टर आर्यन सिंह और निर्माता शिवा मिश्रा ने बताया कि क्षेत्रीय व मुम्बई के कलाकारों को अवसर दिया जा रहा है ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि यह प्रयास जिले की पहचान को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
वेब सीरीज की स्टार कास्ट में रिचा तिवारी, घनश्याम कॉमेडियन, बलवंत राज, योगाचार्य एकेराज, डॉक्टर सुनील सिंह, रजनीश खन्ना, गोविंद, शालू, लवली, विमल शास्त्री, निधि पटेल, रमेश चंद्र, पूजा सिंह और आकांक्षा सहित कई कलाकार शामिल हैं। इनके अलावा कैमरा मैन की भूमिका में गुड्डू सिंह और अन्य सहयोगियों के रूप में रिंकल चौहान, रिंकू मामा व अंशु पाल भी अपना योगदान देंगे।
शूटिंग के दौरान कलाकारों ने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट से जिले में कला और संस्कृति के नए आयाम खुलेंगे। वहीं दर्शकों को असल घटनाओं पर आधारित रोमांचक और भावनात्मक कहानियां देखने को मिलेंगी। शुभारम्भ अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने वेब सीरीज की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।