WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है। इस बार कंपनी ने इंस्टाग्राम से कनेक्टिविटी को और मजबूत करते हुए एक नया विकल्प पेश किया है, जिससे यूजर्स अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट को सीधे व्हाट्सऐप प्रोफाइल से लिंक कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।
अब WhatsApp प्रोफाइल से जुड़ेगा वेरिफाइड Instagram अकाउंट
मेटा के Account Center के ज़रिए यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को व्हाट्सऐप प्रोफाइल से लिंक कर सकेंगे। खास बात यह है कि लिंकिंग केवल वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए ही संभव होगी। एक बार लिंक हो जाने के बाद यूजर की व्हाट्सऐप प्रोफाइल पर इंस्टाग्राम का सोशल आइकन दिखाई देगा, जिससे कॉन्टैक्ट्स को पता चल सकेगा कि यह अकाउंट असली है।
पहले भी इंस्टाग्राम अकाउंट को जोड़ने का विकल्प मौजूद था, लेकिन उसमें वेरिफिकेशन की सुविधा नहीं थी। इससे यूजर्स को भ्रम होता था कि प्रोफाइल पर दिख रहा अकाउंट असली है या किसी और का। नया फीचर इस समस्या को दूर करेगा।
सभी यूजर्स के लिए नहीं है उपलब्ध
फिलहाल यह फीचर सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तहत जारी किया गया है। यूजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर इसे आगे चलकर सभी यूजर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी WhatsApp के नए फीचर्स का फायदा लेना चाहते हैं, तो ऐप को समय-समय पर अपडेट करते रहना जरूरी है।
वीडियो कॉलिंग को भी मिला बड़ा अपडेट
WhatsApp ने हाल ही में वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाया है। अब यूजर्स वीडियो कॉल्स को शेड्यूल कर सकते हैं, और कॉल टैब्स में भी सुधार किया गया है ताकि शेड्यूल की गई कॉल्स और उसमें शामिल कॉन्टैक्ट्स को आसानी से देखा जा सके।
साथ ही, अब वीडियो कॉल के दौरान रिएक्शन देने का नया फीचर भी जारी किया गया है, जिससे बातचीत और भी इंटरैक्टिव और मजेदार हो जाएगी।
WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने में जुटा है। नया इंस्टाग्राम लिंकिंग फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो अपने प्रोफाइल को ज्यादा प्रामाणिक और प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं।