गुवाहाटी, 13 सितंबर। मिजोरम एवं मणिपुर की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम की राजधानी गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार देर शाम पहुंचे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री, नेता एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।
प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से सीधे गुवाहाटी को खानापाड़ा खेल मैदान में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शतवार्षिकी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। हवाई अड्डे से खानापाड़ा खेल मैदान तक सड़क के दोनों किनारों पर प्रधानंत्री को देखने और उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आज रात गुवाहाटी में ही बिताएंगे। अगले दिन रविवार को प्रधानमंत्री का दरंग जिला और गोलाघाट जिला में दो अन्य कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें वे हिस्सा लेते हुए करोड़ाें रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।