मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा महज दिखावा : खरगे | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा महज दिखावा : खरगे

Date : 13-Sep-2025

नई दिल्ली, 13 सितंबर । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम और अन्य राज्यों के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर में उनका तीन घंटे का ठहराव चिंता का प्रतीक नहीं, बल्कि एक दिखावा मात्र है।

खरगे ने एक्स पोस्ट में कहा कि आज इम्फाल और चुराचांदपुर में प्रधानमंत्री का रोड शो राहत शिविरों में पीड़ितों से मिलने से बचने का प्रयास है। उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि 864 दिनों से चली आ रही इस हिंसा में लगभग 300 लोगों की जानें गई हैं, 67 हजार लोग विस्थापित हुए हैं और 1,500 से अधिक घायल हुए हैं। हिंसा के बाद से प्रधानमंत्री ने 46 विदेश यात्राएं की हैं, लेकिन अपने ही नागरिकों से सहानुभूति जताने के लिए मणिपुर की एक भी यात्रा नहीं की। उन्होंने कहा कि मणिपुर की प्रधानमंत्री की आखिरी यात्रा जनवरी 2022 में हुई थी, जो चुनावी रैलियों के लिए थी।

खरगे ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार की थी और अब केंद्र सरकार फिर से टालमटोल कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह चुपचाप किया गया पश्चाताप नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री स्वयं के लिए भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं, जो उन लोगों के घावों पर छींटा है जो अभी भी बुनियादी संवैधानिक जिम्मेदारियों से वंचित हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement