सरसंघचालक मोहन भागवत आज आएंगे इंदौर, रविवार को करेंगे ‘परिक्रमा कृपा सार’ पुस्तक का विमोचन | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

सरसंघचालक मोहन भागवत आज आएंगे इंदौर, रविवार को करेंगे ‘परिक्रमा कृपा सार’ पुस्तक का विमोचन

Date : 13-Sep-2025

इंदौर, 13 सितम्बर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज शनिवार देर शाम मध्य प्रदेश के दो दिवसीय पर इंदौर आ रहे हैं। वे रविवार, 14 सितंबर को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में ‘परिक्रमा कृपा सार’ पुस्तक का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। यह पुस्तक नर्मदा परिक्रमा कर चुके मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा लिखी गई है।

संघ कार्यालय के अनुसार सरसंघचालक डॉ. भागवत आज शाम नागपुर से इंदौर आएंगे और यहां रात्रि विश्राम संघ कार्यालय पर करेंगे। रविवार को नर्मदा खंड सेवा संस्थान, मगरौन जिला दमोह में दोपहर 3.15 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश की नदियों की स्थिति पर लिखी पुस्तक 'परिक्रमा कृपा सार' का विमोचन करेंगे।

'परिक्रमा कृपा सार' पुस्तक के बारे में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बताया कि उन्हें नर्मदा नदी से विशेष लगाव है। यह पुस्तक उनके जीवन की दो महत्वपूर्ण नर्मदा परिक्रमा यात्राओं से प्रेरित है। मंत्री ने बताया कि उन्होंने पहली परिक्रमा 1994 से 1996 के दौरान अपने गुरुदेव बाबा श्रीजी की सेवा करते हुए की थी। इसके बाद दूसरी परिक्रमा 2005 में सपत्नीक और सहयोगियों के साथ पूर्ण की। इन यात्राओं के अनुभवों और भावनाओं का संग्रह ही इस पुस्तक के रूप में सामने आया है।

उन्होंने कहा कि यह पुस्तक 30 वर्ष पूर्व प्रथम नर्मदा परिक्रमा और जबलपुर में परम पूज्य बाबा श्रीजी के चातुर्मास के दौरान लिखे गए समसामयिक लेखों का संकलन है। सहयोगियों के अनुरोध पर उन्होंने इस पुस्तक को प्रकाशन के लिए तैयार किया। हिंदी दिवस के अवसर पर इंदौर की धरती पर इस पुस्तक का विमोचन होना उनके लिए सौभाग्य और मां नर्मदा की कृपा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पिछले साल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू करने की बात कही थी। तब उन्होंने यह सोचा कि वे इस अभियान में अपनी क्या भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वे भारत सरकार में जल शक्ति मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को ‘नदियों का मायका’ कहा जाता है, इसी भावना से उन्होंने रायसेन जिले के ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल से इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ की। पटेल ने बताया कि अब तक वे स्वयं 106 नदियों के उद्गम स्थल तक पहुंच चुके हैं।

मंत्री पटेल ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में नर्मदा खंड सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज, कोषाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और सचिव गजेंद्र आचार्य सहित अन्य पदाधिकारियों का विशेष सहयोग है। इस आयोजन के माध्यम से न केवल पुस्तक का विमोचन होगा बल्कि नदियों के संरक्षण और जल संवर्धन के प्रति जनजागरूकता भी बढ़ेगी। विशेष बात यह है कि यह आयोजन ऐसे समय हो रहा है जब मध्य प्रदेश में पर्यावरण और जल संसाधन को लेकर राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement