इंडियन आइडल सीजन 15 की विजेता बनीं मानसी घोष | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Art & Music

इंडियन आइडल सीजन 15 की विजेता बनीं मानसी घोष

Date : 07-Apr-2025

पॉपुलर म्यूजिक रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन का ग्रैंड फिनाले 6 अप्रैल को हुआ। कोलकाता की मानसी घोष को विजेता घोषित किया गया। 24 साल की उम्र में मानसी ने 'इंडियन आइडल 15' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जबकि सुभोजित चक्रवर्ती दूसरे स्थान से बाहर हो गए। मानसी को पुरस्कार स्वरूप 25 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा, बॉश की ओर से एक कार और एक उपहार भी दिया गया। शुरू से ही कहा जा रहा था कि मानसी घोष विजेता होंगी। वह ट्रेंडिंग पोल में भी शीर्ष पर थीं।

मानसी घोष के साथ शुभोजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर टॉप 3 में पहुंचे। सुरीली आवाज और दमदार परफॉर्मेंस से मानसी ने 'इंडियन आइडल 15' का खिताब अपने नाम कर लिया। शुभोजीत चक्रवर्ती प्रथम उपविजेता और स्नेहा शंकर द्वितीय उपविजेता रहीं। चैनल की ओर से दोनों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया गया। इसके अलावा, आलंदी के चैतन्य देवधे और प्रियांशु दत्ता को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

मीडिया से बात करते हुए विजेता मानसी घोष ने कहा कि मेरा परिवार ग्रैंड फिनाले में मौजूद था। मेरा परिवार रो रहा था। वे मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। मुझे नहीं पता कि इस जीत के बारे में क्या कहना है, लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं। जीवन बहुत अच्छे तरीके से बदल गया है। मुझे सभी से बहुत प्यार और आशीर्वाद मिला है। मैं अपनी पुरस्कार राशि का कुछ हिस्सा अपने स्वतंत्र संगीत पर खर्च करूंगी और बाकी हिस्सा अपनी कार पर खर्च करूंगी। इंडियन आइडल 15' की ट्रॉफी जीतने वाली मानसी महज 24 साल की हैं और कोलकाता के दमदम इलाके के पैकपार में रहती हैं। उन्होंने क्राइस्टचर्च गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई की।

श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी ने 'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन को जज करने की जिम्मेदारी बखूबी संभाली। कार्यक्रम की मेजबानी आदित्य नारायण ने की। 'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन के ग्रैंड फिनाले की थीम 90 के दशक की थी। इसलिए, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और मीका सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement