पीके के सीक्वल पर आमिर खान बड़ा अपडेट, 'नहीं बन रही 'पीके 2' | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

Art & Music

पीके के सीक्वल पर आमिर खान बड़ा अपडेट, 'नहीं बन रही 'पीके 2'

Date : 06-Jun-2025

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इसे 2007 में आई हिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का आध्यात्मिक सीक्वल माना जा रहा है। इसी बीच आमिर की चर्चित फिल्म ‘पीके’ के सीक्वल को लेकर भी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। अब एक इंटरव्यू में आमिर ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए ‘पीके 2’ को लेकर एक अहम अपडेट दिया है।

आमिर खान ने आखिरकार उन सभी अफवाहों पर साफ शब्दों में कहा, "नहीं, पीके 2 नहीं बन रही है। मुझे नहीं पता ये खबर कहां से आई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। राजू और मैं 'पीके-2' की बजाय दादासाहेब फाल्के की बायोपिक बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी।" इस बयान के साथ ही उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया और यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगली बार वे दर्शकों के सामने एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक किरदार के साथ लौटने वाले हैं।

आमिर खान और राजकुमार हिरानी एक बार फिर एक बेहद खास प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। 'सितारे ज़मीन पर' के बाद दोनों मिलकर भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के की ज़िंदगी पर आधारित एक बायोपिक लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में दादा साहब फाल्के के संघर्षों, उनके जुनून और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि में सिनेमा को आकार देने की उनकी कोशिशों को बड़े पर्दे पर पेश किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग साल के अंत शुरू होने की संभावना है। यह फिल्म खास इसलिए भी है, क्योंकि 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर खान ने कुछ वक्त के लिए अभिनय से दूरी बना ली थी। अब वे इस बायोपिक के जरिए बड़े पर्दे पर एक दमदार और ऐतिहासिक किरदार के रूप में वापसी करने जा रहे हैं। बॉलीवुड में यह फिल्म पहले से ही चर्चा में है। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement