पैपराजी की हरकतों पर भड़कीं काजोल | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

पैपराजी की हरकतों पर भड़कीं काजोल

Date : 12-Jun-2025

सेलिब्रिटीज अक्सर इस बारे में बोलते रहे हैं कि कैसे पैपराज़ी अपनी हदें पार कर जाते हैं। अब काजोल ने भी इस विषय पर अपनी राय रखी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर कहा कि जब फोटोग्राफर्स उनकी निजी ज़िंदगी का सम्मान नहीं करते, तो उन्हें कितना असहज महसूस होता है। उन्होंने खास तौर पर अंतिम संस्कार और निजी पलों के बारे में बात की है। उनका कहना है कि यह बहुत परेशान करने वाला है कि उनका लगातार पीछा किया जाता है।

काजोल से जब पूछा गया कि वह पैपराज़ी में क्या बदलाव देखना चाहती हैं, तो काजोल ने बातचीत में कहा, 'मैं पैपराज़ी को लेकर थोड़ी एक्टिव रहती हूं। मुझे लगता है कि कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां उन्हें नहीं होना चाहिए। जैसे, जब वे किसी के अंतिम संस्कार में एक्टर्स के पीछे भागते हैं और फोटो मांगते हैं, तो मुझे यह बहुत अजीब लगता है। मुझे यह अपमानजनक और अजीब लगता है। मुझे यह भी अजीब लगता है कि आप खाना खाने भी नहीं जा सकते।'

अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने ये भी कहा कि पीछा किया जाना कितना परेशान करने वाला होता है। जुहू से बांद्रा तक कुछ किलोमीटर तक वो आपका पीछा करते हैं और देखते हैं कि मैं कहां जा रही हूं और किस बिल्डिंग में जा रही हूं, मुझे ये बहुत परेशान करने वाला लगता है। काजोल अकेली नहीं हैं जो ऐसा महसूस करती हैं। आलिया भट्ट पैपराज़ी को फटकार लगाई थी। एक्टर राणा दग्गुबाती की भी एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स से बहस हो गई थी, जब उनमें से एक गलती से उनसे टकरा गया था।

काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं और इस बार वह पहले कभी न देखे गए अवतार में हैं। काजोल विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित पौराणिक हॉरर फिल्म 'माँ' में नज़र आएंगी। इस फिल्म का निर्माण उनके पति अजय देवगन ने देवगन फिल्म्स के बैनर तले किया है। वह इसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement