प्रभास की 'द राजा साहब' में हॉरर का तड़का, मेकर्स ने तैयार किया भव्य सेट | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

प्रभास की 'द राजा साहब' में हॉरर का तड़का, मेकर्स ने तैयार किया भव्य सेट

Date : 17-Jun-2025

‘बाहुबली’ अभिनेता प्रभास अपनी आने वाली फिल्म 'द राजा साहब' के साथ हॉरर और फैंटेसी की एक नई दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है वह भव्य हवेली, जिसे खासतौर पर इस फिल्म के लिए बनाया गया है। 41,256 वर्ग फुट में फैला यह सेट न सिर्फ भारत का सबसे बड़ा हॉरर सेट है, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे विशाल और अनोखा भी है।

इस शानदार हवेली सेट को प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर राजीवन नाम्बियार ने डिजाइन किया है। यह महज एक फिल्मी सेट नहीं, बल्कि एक ऐसा जीवंत और रहस्यमय स्थान है जो कहानी के साथ-साथ दर्शकों को भी अपने अंदर समेट लेता है। विशाल दरवाजे, अंधेरे गलियारे, और रहस्यों से भरे कमरे इस हवेली को एक किरदार की तरह पेश करते हैं। राजीवन नाम्बियार बताते हैं, 'हर एक डिटेल को हमने सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, भावना के लिए डिजाइन किया है। हम चाहते थे कि सेट को देखकर न लगे कि यह प्रेतवाधित है, बल्कि यह महसूस हो कि यह जगह खुद में एक रहस्य है। जब कोई इसमें प्रवेश करता है, तो यह उसे अपने भीतर खींच लेती है।'

हाल ही में इस हवेली का मीडिया के लिए अनावरण किया गया, जिसके साथ ही फिल्म का ऑफिशियल टीजर भी रिलीज हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया को इस भव्य सेट की पहली झलक दिखाई गई। फिल्म के निर्देशक मारुति, जो हॉरर-फैंटेसी शैली में अपनी खास पहचान रखते हैं, इस प्रोजेक्ट में इमोशन और स्केल को एक साथ लेकर आए हैं। हर पत्थर, हर प्रॉप और हर रंग इस हवेली में खास तौर पर तैयार किया गया है ताकि फिल्म के हॉरर एलिमेंट को और गहराई मिल सके। यहां तक कि फर्श तक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह एक रहस्यमय एहसास पैदा करे। यह केवल एक सेट नहीं, बल्कि एक स्पेस के जरिए कहानी कहने का तरीका है।

फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है और इसका संगीत थमन एस दे रहे हैं। 'द राजा साहब' को 5 दिसंबर को पांच भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement