शाहरुख खान के बंगले पर पहुंची मुंबई नगर निगम की टीम | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

शाहरुख खान के बंगले पर पहुंची मुंबई नगर निगम की टीम

Date : 22-Jun-2025



अभिनेता शाहरुख खान बीते चार महीने से अपने बंगले ‘मन्नत’ के रिनोवेशन में व्यस्त हैं। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ बांद्रा में ही एक किराए के घर में रह रहे हैं। हालांकि, इस रिनोवेशन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बीएमसी अधिकारियों ने 'मन्नत' का दौरा किया और रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि बीएमसी को शिकायत मिली थी कि इस प्रक्रिया में कोस्टल रेगुलेशन जोन (सीआरजेड) नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। गौरतलब है कि शाहरुख खान का बंगला मुंबई के बांद्रा इलाके में समुद्र किनारे स्थित है, इसलिए इस क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए विशेष अनुमति जरूरी होती है।

सीआरजेड एक्ट को लेकर मिली शिकायत के बाद, बीएमसी की एक टीम ने हाल ही में शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' का निरीक्षण किया। टीम ने मौके पर जाकर नवीनीकरण के काम का पूरा जायजा लिया। इस वक्त बंगले में मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य जारी है, और शाहरुख अपने परिवार के साथ पास ही के एक किराए के मकान में रह रहे हैं।

इस बीच, 'मन्नत' के नवीनीकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ मजदूर बंगले की ऊपरी मंजिल पर काम कर रहे हैं। वीडियो में वे रस्सियों और अन्य उपकरणों के सहारे संरचना को तैयार करते नजर आ रहे हैं।

फिलहाल बंगले को पूरी तरह खाली कर दिया गया है और बीएमसी यह जांच कर रही है कि नवीनीकरण के दौरान कहीं कोस्टल रेगुलेशन ज़ोन (सीआरजेड) एक्ट का उल्लंघन तो नहीं हुआ है। मामले में शाहरुख या उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

शाहरुख खान इन दिनों अपने आइकॉनिक बंगले ‘मन्नत’ के रिनोवेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि इस नवीनीकरण कार्य को पूरा होने में लगभग दो साल का समय लग सकता है। इस दौरान शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी और बच्चे बांद्रा के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित एक शानदार अपार्टमेंट में रह रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अपार्टमेंट शाहरुख ने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी से लीज पर लिया है। गौरतलब है कि इस प्रॉपर्टी के मालिक वाशु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी और उनकी पार्टनर दीप्ति देसाई हैं, और शाहरुख ने इन्हीं के साथ डील की है।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्मवर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें उनकी बेटी सुहाना खान लीड रोल निभा रही हैं। साथ ही अभय वर्मा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म एक इमोशनल थ्रिलर बताई जा रही है, जिसे लेकर फैंस में भारी उत्साह है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement