‘सितारे ज़मीन पर’ की कमाई में तीसरे दिन जबरदस्त उछाल, आधे से ज़्यादा बजट वसूल | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

‘सितारे ज़मीन पर’ की कमाई में तीसरे दिन जबरदस्त उछाल, आधे से ज़्यादा बजट वसूल

Date : 23-Jun-2025

इस समय मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद आलोचनाओं से घिरी फिल्म आखिरकार शुक्रवार 20 जून 2025 को रिलीज़ हो गई। फिल्म ने तीन दिनों में अच्छी खासी कमाई कर ली है। आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप रही थी, जिसके बाद से वे बड़े पर्दे से दूर हैं। अब तीन साल बाद आमिर एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। वे इन दिनाें फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ज़ोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। 'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान के करियर की अहम फिल्म है। फिल्म ने तीसरे दिन की कमाई सामने आ गयी है।

आमिर खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' को क्रिटिक्स और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 29 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59.90 करोड़ रुपये हो गया है। 'सितारे जमीन पर' ने 10.7 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 20.2 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। लगभग 80 करोड़ रुपये के बजट वाली 'सितारे ज़मीन पर' ने तीन दिन में ही अपने बजट का आधे से ज़्यादा की कमाई कर ली है।

फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जबकि इसका निर्माण आमिर खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा आमिर खान की पत्नी सुनीता की भूमिका में नजर आती हैं। यह कहानी डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे युवाओं और उनके कोच के इमोशनल सफर को बयां करती है। फिल्म फ्रांस की चर्चित फिल्म 'चैंपियंस' का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है। इसमें आमिर ने गुलशन नाम के एक विवादित बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है, जिसे सुधार के लिए स्पेशल बच्चों की टीम को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी दी जाती है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement