काजोल-ट्विंकल की जोड़ी के साथ प्राइम वीडियो ला रहा है नया टॉक शो | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Art & Music

काजोल-ट्विंकल की जोड़ी के साथ प्राइम वीडियो ला रहा है नया टॉक शो

Date : 23-Jul-2025

अमेजन प्राइम वीडियो ने नए टॉक शो का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम है 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल।' इस दिलचस्प शो की मेजबानी करेंगी दो जानी-मानी और बेबाक शख्सियतें- काजोल और ट्विंकल खन्ना। यह शो दर्शकों को हास्य, बातचीत और बेहतरीन गेस्ट इंटरव्यूज का नया तड़का देने वाला है। शो को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे, हालांकि रिलीज डेट की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। टॉक शो का निर्माण बनिजेय एशिया कर रहा है और हाल ही में शो का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने नए टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "इनके पास सारी चटपटी खबरें हैं और ये इतनी मजेदार है कि मिस नहीं कर सकते।" इस शो में फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी और शो की होस्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ दिलचस्प और बेबाक बातचीत करती नजर आएंगी।

'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में सिर्फ ग्लैमर और हंसी-मजाक ही नहीं, बल्कि इसमें मेहमानों की निजी ज़िंदगी के अनसुने किस्से, करियर के उतार-चढ़ाव और पर्दे के पीछे की मजेदार कहानियां भी सामने आएंगी। यह शो दर्शकों के लिए मनोरंजन और बातचीत का परफेक्ट डोज़ बनने जा रहा है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement