फिल्मों से संन्यास ले लेंगे पवन कल्याण, राजनीति में करेंगे समाज सेवा | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

फिल्मों से संन्यास ले लेंगे पवन कल्याण, राजनीति में करेंगे समाज सेवा

Date : 24-Jul-2025

साउथ भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण बीते लंबे समय से अपनी ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर सुर्खियों में थे। आखिरकार, यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के बाद फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिल रही हैं, कुछ दर्शकों ने इसकी भव्यता की तारीफ की, तो कुछ को इसकी कहानी कमजोर लगी। फिलहाल पवन फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन इस बीच एक खबर ने उनके फैंस को झटका दे दिया है—एक ऐसी खबर जो उनके चाहने वालों का दिल तोड़ सकती है।

एक खास बातचीत में पवन कल्याण ने ऐसा खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया। सुपरस्टार ने बताया कि वह जल्द ही फिल्मों से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि आने वाले वक्त में वह कैमरे के सामने नहीं, बल्कि फिल्म निर्माता के रूप में इंडस्ट्री से जुड़े रहना चाहेंगे। पवन ने यह भी बताया कि वह पहले 2006-07 में ही इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुके थे। हालांकि, हालात कुछ ऐसे बने कि वह फिल्मों में सक्रिय रहे। अब जबकि वह आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं, उनका फोकस पूरी तरह से राजनीति पर है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह पूरी तरह जनसेवा में खुद को समर्पित करें।

पवन कल्याण ने कहा, "मैं जल्द ही फिल्मों से संन्यास लेने वाला हूं।" उन्होंने बताया, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे वक्त तक फिल्मों में बना रहूंगा। 2006-2007 के दौरान ही मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था। मेरी योजना थी कि मैं पांच फिल्मों का निर्देशन करूं और फिर सिनेमा से अलविदा कह दूं। अगर मेरी पहली निर्देशित फिल्म 'जॉनी' बॉक्स ऑफिस पर सफल होती, तो मैं आगे चार और फिल्में बनाता और उसके बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह देता। सच कहूं तो मेरा सपना हमेशा से समाज सेवा का ही रहा है। मैं हमेशा से सिनेमा छोड़ना चाहता था, लेकिन मेरी असली मुश्किल यह थी कि मैंने कभी कोई दूसरा आर्थिक विकल्प तलाशा ही नहीं।" उन्होंने स्वीकार किया कि इसी वजह से उन्हें फिल्मों में बने रहना पड़ा।

पवन कल्याण ने मार्च 2014 में जनसेना पार्टी की स्थापना की थी। इसके बाद उन्होंने राजनीति और फिल्मों दोनों को साथ लेकर चलने की कोशिश की। पवन की आने वाली प्रमुख फिल्मों में 'ओजी' और 'उस्ताद भगत सिंह' का नाम शामिल है, जिनका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement