'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

Date : 02-Aug-2025

'सैयारा' ने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और तभी से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जहां एक ओर फिल्म की कमाई का जलवा दुनियाभर में देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर अहान पांडे और अनीत पड्डा को इस फिल्म ने रातों-रात स्टार बना दिया है। हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही 'सैयारा' ने अपने रिलीज के 15वें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि इसका जादू अभी थमा नहीं है।

'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज़ के 15 दिन बाद भी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने अपने 15वें दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे इसकी कुल कमाई अब 284.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इस फिल्म ने अनीत पड्डा और अहान पांडे को बड़े पर्दे पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है।

'सैयारा' के साथ अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है, वहीं अनीत पड्डा की भी यह बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी कृष कपूर (अहान) और वाणी बत्रा (अनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है कृष जहां एक गायक बनने का सपना देखता है, वहीं वाणी एक सफल राइटर बनना चाहती है। सपनों की तलाश में साथ काम करते हुए दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन फिर आती है जिंदगी की एक ऐसी कठिन परीक्षा, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। फिल्म के संगीत ने भी खूब धमाल मचाया है और चार्टबस्टर गानों की वजह से इसे और भी पसंद किया जा रहा है।_

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement