'जॉली एलएलबी 3' का पहला मस्ती भरा गाना 'भाई वकील है' रिलीज | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

'जॉली एलएलबी 3' का पहला मस्ती भरा गाना 'भाई वकील है' रिलीज

Date : 21-Aug-2025

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का पहला गाना 'भाई वकील है' रिलीज हो गया है। इस गाने को अमन पंत और केडी देसीरॉक ने अपनी आवाज दी है। गाने में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की एनर्जी से भरपूर जबरदस्त केमिस्ट्री और डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं। दोनों एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने गाने को और मजेदार बना दिया है। सोशल मीडिया पर गाना तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की खासियत सिर्फ इसकी स्टारकास्ट ही नहीं है, बल्कि इसमें मौजूद शानदार सपोर्टिंग कास्ट भी है। फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर जैसे दिग्गज कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी के इस तगड़े कॉम्बिनेशन में यह सभी कलाकार अपनी भूमिकाओं से फिल्म को और ज्यादा रोचक बनाएंगे।

फिल्म का निर्देशन और कहानी दोनों की जिम्मेदारी सुभाष कपूर ने संभाली है, जिन्होंने इससे पहले 'जॉली एलएलबी 3' और 'जॉली एलएलबी 2' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार भी फिल्म न्याय और हास्य के बीच की रोचक जंग को और ज्यादा बड़े स्तर पर पेश करेगी।

'जॉली एलएलबी 3' को 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। रिलीज डेट के ऐलान के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। टीजर और पहले गाने की झलक से साफ है कि फिल्म हंसी, मनोरंजन और दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर होगी। इस वक्त सोशल मीडिया पर फिल्म का जबरदस्त क्रेज है और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement