चिरंजीवी ने खोला अपनी मेगा फिल्म 'विश्वम्भरा' का राज | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

चिरंजीवी ने खोला अपनी मेगा फिल्म 'विश्वम्भरा' का राज

Date : 22-Aug-2025

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी अपनी आगामी फिल्म 'विश्वम्भरा' को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं। विशाल बजट और भव्य सेट्स पर बन रही इस फिल्म का निर्देशन वशिष्ठ मल्लीदी कर रहे हैं। चिरंजीवी के करियर की यह सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में चिरंजीवी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को बड़ा अपडेट दिया। इस वीडियो में उन्होंने साफ तौर पर बताया कि फिल्म की शूटिंग में आई देरी के पीछे तकनीकी और प्रोडक्शन से जुड़े कुछ कारण थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टीम ने पूरी मेहनत से काम किया है और अब इंतजार खत्म होने वाला है।

चिरंजीवी ने ऐलान किया कि 'विश्वम्भरा' से उनकी पहली झलक 21 अगस्त को शाम 6:06 बजे जारी की जाएगी। खास बात यह है कि अगले दिन यानी 22 अगस्त को उनका जन्मदिन है, ऐसे में इस अपडेट को फैंस उनके लिए एक खास तोहफे के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म 2026 की गर्मियों में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर 'विश्वम्भरा' ट्रेंड करने लगा और प्रशंसक बेसब्री से फर्स्ट लुक देखने का इंतजार कर रहे हैं।

कहानी और कास्टिंग के लिहाज से भी यह फिल्म खास है। 'विश्वम्भरा' में चिरंजीवी के अपोजिट तृषा कृष्णन नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। वहीं, अभिनेता कुणाल कपूर फिल्म में दमदार खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म का अहम आकर्षण होगा। प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, फिल्म में भव्य विजुअल इफेक्ट्स, पावरफुल एक्शन सीक्वेंस और शानदार संगीत देखने को मिलेगा। इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि 'विश्वम्भरा' चिरंजीवी की फिल्मोग्राफी में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement