'गुस्ताख इश्क' से बड़े पर्दे पर नई शुरुआत करेंगे मनीष मल्होत्रा | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

'गुस्ताख इश्क' से बड़े पर्दे पर नई शुरुआत करेंगे मनीष मल्होत्रा

Date : 24-Aug-2025

फैशन की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने के बाद मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा अब बतौर फिल्ममेकर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' कुछ पहले जैसा' इस साल नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मनीष ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा, "बचपन से ही सिनेमा से मेरा गहरा रिश्ता रहा है। कहानियों का जादू, बड़े पर्दे की चमक और वो भावनाएं जो फिल्म खत्म होने के बाद भी दिल में रह जाती हैं, इन सबने मुझे हमेशा से आकर्षित किया है। आज यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरा सपना सच हो रहा है। मेरी पहली फिल्म 'गुस्ताख़ इश्क़' इस नवंबर में रिलीज होगी।" उन्होंने आगे जोड़ा, इस सोमवार को मैं आप सभी के साथ फिल्म की पहली झलक शेयर करूंगा।"

डिज़ाइनिंग की दुनिया में अपनी कला से अलग पहचान बनाने वाले मनीष मल्होत्रा अब फिल्मों के जरिए अपनी रचनात्मकता को नए अंदाज़ में पेश करेंगे। 'गुस्ताख़ इश्क़' एक ऐसी फिल्म बताई जा रही है जिसमें प्यार, भावनाएं और काव्यात्मक अहसास का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement