सोशल मीडिया पर मीमों की फैक्टरी बनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

सोशल मीडिया पर मीमों की फैक्टरी बनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3'

Date : 17-Sep-2025

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज़ होने से पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। फिल्म के कुछ डायलॉग और सीन सोशल मीडिया पर मीमों की फ़ैक्टरी बन चुके हैं। 'भाई वकील है' और 'ग्लास उच्‍ची रखे' जैसे डायलॉग्स अब हर मौके पर लोगों के रोज़मर्रा के मज़ेदार संवाद बन गए हैं।

फिल्म में अक्षय और अरशद की मज़ेदार नोकझोंक, खाने की लड़ाई और डांस मूव्स को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार है। छोटी-छोटी दिक़्क़तें, ऑफिस पार्टियां या दोस्तों की महफ़िलें, हर जगह जॉली और दो जॉली का यह टकराव एक नया कल्चरल शॉर्टकट बन गया है। अब लोग फिल्म के सीन को सिर्फ़ मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी रोज़मर्रा की परिस्थितियों में मज़ेदार संदर्भ के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

स्टार स्टूडियो18 की प्रस्तुतिकरण और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म का क्रेज़ पहले ही आसमान छू रहा है और दर्शक बेसब्री से इसकी रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का अंतिम कोर्टरूम क्लैश 19 सितंबर, शुक्रवार को सिनेमाघरों में दिखेगा। सोशल मीडिया पर बन रही मीम्स की बाढ़ और दर्शकों की बढ़ती उत्सुकता को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार 'जॉली एलएलबी 3' धमाकेदार मनोरंजन और मज़ेदार पल दोनों ही देने के लिए तैयार है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement