तमिल अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का निधन | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

तमिल अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का निधन

Date : 19-Sep-2025

हैदराबाद, 19 सितंबर। साउथ भारतीय सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का निधन हो गया है। कमल हासन और विजय सेतुपति जैसे कलाकारों ने उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मात्र 46 साल की उम्र में रोबो शंकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार शूटिंग के दौरान गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वह बेहोश हो गए थे। तुरंत उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। रोबो शंकर के असमय निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में गहरा शोक है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में मातम पसरा हुआ है और सोशल मीडिया पर भी फैंस लगातार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

सुपरस्टार्स ने दी श्रद्धांजलि-

रोबो शंकर की लोकप्रियता और इंडस्ट्री में उनकी जगह का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि तमिल सिनेमा के दिग्गज कलाकारों ने उनके निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कमल हासन ने भावुक संदेश लिखते हुए कहा, ""रोबो शंकर, रोबो तो सिर्फ एक उपनाम है। मेरी नजर में, तुम एक इंसान हो। मेरा छोटा भाई। तो क्या तुम मुझे छोड़कर चले जाओगे? तुम चले गए, तुम्हारा काम हो गया। मेरा काम अभी बाकी है। तुमने कल हमारे लिए छोड़ दिया। इसलिए कल हमारा है।" विजय सेतुपति ने रोबो शंकर की एक तस्वीर शेयर की और हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ सिर्फ लिखा, "आरआईपी"।

सफल करियर और यादगार फिल्में-

रोबो शंकर ने अपने करियर की शुरुआत डांस और मिमिक्री से की थी। अपनी अनोखी कॉमिक टाइमिंग और जोशीले अंदाज़ की वजह से उन्होंने जल्द ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। उन्हें 'रौथिरम', 'इधरकुथाने आसाइपट्टई बालाकुमारा', 'वायई मूडी पेसावुम' और 'मारी' जैसी सुपरहिट फिल्मों से पहचान मिली। उनकी खासियत यह थी कि वे सिर्फ हंसी ही नहीं बल्कि अपने किरदारों में एक भावनात्मक जुड़ाव भी लेकर आते थे। स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी किसी भी सीन को हल्का-फुल्का और मनोरंजक बना देती थी। यही वजह है कि उन्हें साउथ सिनेमा के सबसे भरोसेमंद कॉमेडियंस में गिना जाता था।

फैंस और परिवार के लिए बड़ा झटका-

रोबो शंकर के अचानक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, फैंस और सहयोगी कलाकारों को अब भी इस खबर पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर हजारों लोग उनके काम और उनकी हंसमुख शख्सियत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रोबो शंकर का जाना तमिल सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है। महज 46 वर्ष की उम्र में उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनकी हंसी, उनका अंदाज़ और उनका कॉमिक स्टाइल हमेशा दर्शकों की यादों में जिंदा रहेगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement