'हक' का टीज़र आया सामने, शाह बानो के रोल में यामी गौतम का जलवा | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

Art & Music

'हक' का टीज़र आया सामने, शाह बानो के रोल में यामी गौतम का जलवा

Date : 23-Sep-2025

यामी गौतम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हक’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की पहली झलक ने ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी थी और अब इसका टीज़र भी सामने आ चुका है। सबसे खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में यामी पहली बार इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। दोनों की नई जोड़ी को देखने के लिए फैन्स बेसब्र हैं। 'हक' की कहानी मशहूर किताब 'बानो: भारत की बेटी' से प्रेरित है, जिसे सिनेमाई अंदाज में एक काल्पनिक और ड्रामेटिक रूप दिया गया है।

टीज़र में यामी गौतम शाह बानो बेगम के किरदार में दिखाई दे रही हैं, जबकि इमरान हाशमी एक समझदार और नामी वकील का रोल निभा रहे हैं। दोनों सितारों की दमदार डायलॉग डिलीवरी तुरंत ध्यान खींच लेती है। झलक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'आर्टिकल 370' के बाद यामी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने वाली हैं। 'हक' में वह एक ऐसी प्रेरणादायक मुस्लिम महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अन्याय के सामने झुकने से साफ इनकार करती है। जंगली पिक्चर्स हमेशा ऐसी फिल्में पेश करता है, जो समाज के स्थापित नियमों को चुनौती देती हैं। इसके बैनर तले बनीं 'राजी', 'तलवार' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में भी यही साहस और बेबाकी झलक चुकी है। अब यह प्रोडक्शन हाउस 'हक' लेकर आ रहा है। घर की दहलीज से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का सफर दिखाती यह फिल्म शाह बानो केस से प्रेरित है। साल 1985 के चर्चित शाह बानो बनाम अहमद खान मामले पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस. गुप्ता ने किया है।

फिल्म 'हक' के जरिए मुस्लिम महिलाओं के अधिकार, लैंगिक समानता, लिंगभेद और धर्मनिरपेक्षता जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया है। कहानी में सीआरपीसी की धारा 125 के तहत एक तलाकशुदा महिला की लंबी कानूनी जंग को दर्शाया जाएगा। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का संदेश भी देगी। इसमें इमरान हाशमी एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका किरदार ऐतिहासिक शाह बानो केस से जुड़े अहमद खान की शख्सियत से प्रेरित है। फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement