अभिनेता अक्षय ने मुख्यमंत्री फडणवीस से किया दिलचस्प सवाल, पूछा-आप संतरे छीलकर खाते हैं या जूस बनाकर. . . | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Art & Music

अभिनेता अक्षय ने मुख्यमंत्री फडणवीस से किया दिलचस्प सवाल, पूछा-आप संतरे छीलकर खाते हैं या जूस बनाकर. . .

Date : 08-Oct-2025

अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा अपने अनोखे सवालों और हल्के-फुल्के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कुछ साल पहले उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उस इंटरव्यू में उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा था कि वह "आम कैसे खाते हैं।" यह सवाल उस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था। अब एक बार फिर अक्षय कुमार ने उसी अंदाज में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एक दिलचस्प सवाल पूछकर सबको हंसा दिया।

यह वाकया मुंबई के अंधेरी में आयोजित फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम के दौरान हुआ, जहां अक्षय कुमार मंच पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत कर रहे थे। कार्यक्रम के बीच अक्षय ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैंने प्रधानमंत्री जी से एक बार पूछा था कि वह आम कैसे खाते हैं। उस सवाल पर लोगों ने काफी मजाक उड़ाया था, लेकिन मैं नहीं सुधरूंगा।" इसके बाद उन्होंने फडणवीस से इसी तरह का सवाल पूछा, "आप नागपुर से हैं, जो संतरों के लिए मशहूर है। तो बताइए, आप संतरे को छीलकर खाते हैं या जूस बनाकर पीते हैं?" अक्षय का यह सवाल सुनते ही पूरे हॉल में ठहाके गूंज उठे। मुख्यमंत्री फडणवीस भी मुस्कुराते हुए बोले, "मैं संतरे को आधा काटकर उस पर थोड़ा सा नमक छिड़कता हूं और आम की तरह खाता हूं।"

उनका जवाब सुनकर अक्षय भी खिलखिला उठे और बोले, "वाह, मैंने आज एक नई चीज सीखी है। मैं जरूर इसे ट्राई करने वाला हूं।" उनके इस जवाब पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। दरअसल, अक्षय कुमार का यह स्टाइल ही उनकी खास पहचान है। वे जब भी किसी बड़े नेता या हस्ती से बात करते हैं, तो गंभीर सवालों के साथ हल्की-फुल्की बातें जोड़कर माहौल को सहज बना देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनका गैर-राजनीतिक इंटरव्यू भी इसी कारण काफी लोकप्रिय हुआ था। उस वक्त आम खाने वाला सवाल इंटरनेट पर इतना वायरल हुआ था कि उस पर सैकड़ों मीम्स और जोक्स बने थे।

अब 'फिक्की फ्रेम्स 2025' के मंच पर अक्षय ने उसी "आम वाले सवाल" को "संतरे वाले सवाल" में बदलकर दोहराया और एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। उनका यह अंदाज दर्शकों को न सिर्फ हंसी से भर दिया, बल्कि इस बात का भी एहसास दिला गया कि बातचीत में थोड़ा सा हास्य भी कभी-कभी सबसे लोगों के बीच बड़ा पुल बन सकता है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement