Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

Art & Music

फ़िल्म 'चिड़ियाखाना' को टैक्स फ्री करवाने की पैरवी करेंगे अभिनेता रवि किशन

Date : 24-May-2023

 फ़िल्म 'चिड़ियाखाना' रिलीज होने में बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। फुटबाल खेल पर बनी इस फ़िल्म का अभिनेता व सांसद रवि किशन ने टैक्स फ्री करवाने की मंशा जाहिर की है। हाल ही फ़िल्म के रिलीज हुए ट्रेलर को मिल रहे पॉजिटिव रेस्पॉन्स से फ़िल्म की यूनिट काफी खुश हैं।

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिनेता और सांसद रवि किशन, एक्ट्रेस अवनीत कौर, लीड एक्टर ऋत्विक सहोर, प्रशान्त नारायण, राजेश्वरी सचदेव, बुजुर्ग अभिनेता अंजन श्रीवास्तव और डायरेक्टर मनीष तिवारी मौजूद थे। फुटबाल खेल पर बनी इस फ़िल्म के लिए सांसद रवि किशन ने काफी खुशी की जाहिर की और कहा कि क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है, लेकिन और भी खेल हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हूं। मैं चाहता हूं कि देश में सभी खेलों पर ध्यान दिया जाए और लोगों को प्रोत्साहित किया जाए और जगह- जगह स्टेडियम बनाये जाएं। अभिनेता रवि किशन ने कहा कि मैं सरकार से बात करूंगा कि फिल्म 'चिड़ियाखाना' को मनोरंजन टैक्स फ्री किया जाए। 

अवनीत कौर ने कहा कि मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत के लिए 'चिड़ियाखाना' एक बहुत अच्छी फिल्म हैं। वर्कशॉप के दौरान मैंने अपने बहुत कुछ सीखा हैं और साथ ही इतने सारे सीनियर एक्टर्स के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं। मुझे डायरेक्टर मनीष तिवारी की धीरजता काफी अच्छी लगी। फिल्म 'चिड़ियाखाना' में स्कूल के प्रिंसिपल की भूमिका निभा रहे अभिनेता अंजन श्रीवास्तव ने कहा कि 'सिनेमा सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि ऐसा होना चाहिए जिसके जरिए एक सार्थक संदेश दिया जा सके। यह फ़िल्म बहुत अच्छा मैसेज देती हैं। 

फ़िल्म चिड़ियाखाना में एक्टर ऋत्विक सहोर के साथ अवनीत कौर एक खास किरदार में नजर आ रही हैं। फ़िल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement