नई जिंदगी की तलाश करती हैं गुलजार की फिल्में | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Art & Music

नई जिंदगी की तलाश करती हैं गुलजार की फिल्में

Date : 04-Jun-2023

 गुलजार का परिचय-कोई एक परिचय नहीं । वे अनेक कला माध्यमों से जुड़े हैं-वे एक मशहूर शायर तो हैं ही कविताएं भी लिखते हैं और कहानियां भी। फिल्मों के यादगार गीत रचते हैं तो अनूठे संवाद और पटकथाएं भी। जब फिल्में निर्देशित करते हैं तो विमल रॉय के स्कूल को तो आगे बढ़ाते ही हैं बल्कि उनमें अपने 'गुलजारपन' का ऐसा स्पर्श छोड़ते है जो हम सब की जिंदगी में एक मीठा सा... भीगा सा... रूमानी सा लम्हा पिरो जाते हैं। उन्होंने बच्चों के लिए भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से लिखा है। उनकी किताबों का नाम लेना शुरू करें तो कई कॉलम ऐसे ही निकल जाएं। दीना (अब पाकिस्तान ) में 1934 में जन्मे गुलजार ऊर्फ संपूर्ण सिंह कालरा विभाजन के बाद दिल्ली पहुंचे और फिर वहां से बंबई (अब मुंबई) यहां लिखते-पढ़ते, गैराज में काम करते हुए किसी तरह बुलवाए गए विमल रॉय द्वारा एक गीत लिखने के लिए। और पहले ही गीत-मोरा गोरा अंग लै ले मोहे श्याम रंग दै दे...से प्रतिष्ठित हो गए। 

विमल राय के साथ सहायक निर्देशक के रूप में उन्होंने 1963 में अपना फिल्मी करियर आरंभ किया। उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म ,मेरे अपने 1971 में प्रदर्शित हुई। उन्होंने कुल 17 फिल्मों का निर्देशन किया जिसमें एक फिल्म लिबास का प्रदर्शन नहीं हो पाया। उनकी निर्देशित अन्य फिल्मों का क्रम है- परिचय , कोशिश, अचानक, खुशबू, आंधी, मौसम, किनारा किताब, अंगूर, नमकीन, मीरा, इजाजत, लेकिन, माचिस और हुतूतू । उनकी निर्देशित अंतिम फिल्म 1999 में प्रदर्शित हुई। 

इस दौरान दूरदर्शन पर 'मिर्जा गालिब सहित अन्य धारावाहिक और कुछ वृत्तचित्रों का निर्माण भी किया है। उनकी फिल्मों पर बात करना थोड़ा अलग और मुश्किल इसलिए भी है कि बात उनके केवल निर्देशन की ही नहीं बल्कि फिल्म की कहानी, पटकथा, संवाद, गीत की भी होगी जिसको वे स्वयं ही रचते हैं। निर्देशक के तौर पर काम शुरू करने से पहले ही वे एक अच्छे गीतकार और लेखक के रूप में प्रसिद्ध हो चुके थे। उन्होंने सत्तर के दशक में जब निर्देशन शुरू किया तब हिंदी के दिग्गज निर्देशकों की एक पूरी पीढ़ी खत्म हो चुकी थी और नए निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी, विजय आनंद, बासू भट्टाचार्य, बासू चटर्जी, सई परांजपे और श्याम बेनेगल अपनी पहचान बना रहे थे। 

वे इन सबसे अलग इसलिए भी हैं क्योंकि कई विधाओं का सम्मिश्रण केवल उनमें है जो उनकी फिल्मों का विशेष बनाता है। इस कारण उनकी फिल्मों के गीत-संगीत, संवाद, पटकथा और कहानियां भी कसी हुई और संतुलित होती हैं। उनकी फिल्में उपन्यासों की बजाए छोटी-बड़ी कहानियों पर केंद्रित होती हैं। इस संबंध में गुलजार ने एक साक्षात्कार में कहा था कि फिल्म के लिए उपन्यास की बजाए मुझे कहानियां अनुकूल लगती हैं। मुझे लगता है कि उपन्यास में अतीत की बातें ज्यादा होती हैं, उनमें काट-छांट करना कठिन होता है। कहानी इसलिए अच्छी लगती है कि वह 'टू द प्वाइंट' होती है। कहानी में उतने ही पात्र होते हैं, जितने जरूरी हैं। गुलजार अपनी फिल्मों के पात्र ऐसे चुनते हैं जो हम आप जैसे ही सामान्य होते हैं। 

वे लार्जर देन लाइफ नहीं होते। हमारे आसपास के सहज पात्र। इनका एक-दूसरे से रिश्ता, उनका टूटना और जुड़ना (गुलजार का पसंदीदा विषय) महत्वपूर्ण होता है। विभाजन की त्रासदी और बचपन में ही मां खो देने का दुख और फिर विस्थापन के दौरान रिश्तों की तोड़-फोड़ उनके भावुक मन में संचित होती रही, लेकिन गुलजार की अधिकांश फिल्मों में सब कुछ गंवाने के बाद भी नई जिंदगी शुरू करने की तीव्र आकांक्षा रहती है। अपनी फिल्मों की कहानी लिखते बात या दूसरे लेखक की कहानी को अपनी फिल्म के लिए चुनते समय गुलजार इस 'नई जिंदगी की तलाश ' नहीं छोड़ते। इसीलिए वो बार-बार अपने अतीत में लौटते हैं। 

वे कहते हैं अतीत शायद सभी को मोहता है। पीछे का यह सफर जैसे-जैसे आदमी का कद ऊँचा होता जाता है क्षितिज की रेखा और दूर होती जाती है और नजर की हदें फैलती जाती हैं। यों तो गुलजार का सिनेमा शहर केंद्रित है पर यह शहरी समाज भी अपने पिछले ग्रामीण मूल्यों से कटा भी नहीं है। निराशा, मोहभंग और आधुनिकता के दबाबों तले मानवीय मूल्य पूरी तरह खत्म नहीं हुए है। उनके फिल्मी रिश्ते पढ़े-लिखे, अमीर और वर्ग या सामाजिक हैसियत में कितने ही बड़े है लेकिन अपने आस पास की छोटी दुनिया, घर के नौकर या पास पड़ोस के साथी/ दोस्त के साथ सहज और मानवीय व्यवहार में कहीं आड़े नहीं आती।

89 वर्ष की अवस्था में भी सक्रिय गुलजार अभी भी गीत और कहानियां लिख रहे हैं। अपने पाठकों के लिए वे इसी तरह लंबे समय तक सक्रिय रहें, यही दुआ है हमारी।

चलते-चलते

गुलजार की चर्चित फिल्म आंधी 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कमलेश्वर के उपन्यास काली आंधी पर केंद्रित बताया जाता है। लेकिन ऐसा है नहीं। हाल ही में उन पर आई किताब में यह खुलासा होता है कि गुलजार के मित्र और उनके सहयोगी भूषण वनमाली ने एक बातचीत के दौरान यह कहानी गुलजार और कमलेश्वर को साथ-साथ ही सुनाई थी। इस कहानी के आधार पर कमलेश्वर ने उपन्यास और गुलजार ने पटकथा लिखना शुरू किया था। इसीलिए दोनों के मुख्य पात्र और घटनाएं वही हैं लेकिन पटकथा और उपन्यास में इन्हें अलग-अलग तरीकों से लिखा गया है। फिल्म के क्रेडिट में कथा कमलेश्वर की बताई गई है तो सह लेखक के रूप में भूषण वनमाली का नाम दिया गया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement