Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

Editor's Choice

होलिका दहन

Date : 23-Mar-2024

होली वसंत ऋतु की शुरुआत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक, 2 दिन का यह त्यौहार हिंदू धर्म में सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक महत्व रखता है| फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है। पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला यह त्यौहार भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का का भी त्यौहार है | इस दिन लोग एक दूसरे को रंगों में सराबोर करते हैं। मान्यता है की घर में सुख - शांति और समृद्धि के लिए होली की पूजा की जाती है | 

इस दिन से हिरण्यकश्यप, प्रह्लाद और होलिका (Holika) की पौराणिक कथा जुड़ी हुई है. माना जाता है एक समय में हिरण्यकश्यप नामक राजा रहा करता था जो भगवान विष्णु का विरोधी था. लेकिन, उसका पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु को घनिष्ठ भक्त था. वह दिन-रात श्रीहरि की पूजा करता रहता है. हिरण्यकश्यप को इस बात से परेशानी थी और इसीलिए वह प्रह्लाद का वध करना चाहता था. हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को मारने की बहुत कोशिश की लेकिन हर बार ही असफल रहा. एक बार हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को प्रह्लाद (Prahlad) का वध करने के लिए कहा. हिरण्यकश्यप ने होलिका से कहा कि वह प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर आग की चिता पर बैठ जाए क्योंकि होलिका को आग में ना जलने का वरदान प्राप्त था. लेकिन, भगवान विष्णु की कृपा से प्रह्लाद बच गया और होलिका आग की लपटों से भस्म हो गई. इसके बाद से ही बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होलिका दहन किया जाता है. इसके अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है | 
 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement