Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

Editor's Choice

प्रेरक प्रसंग :- सहनशीलता की पराकाष्ठा

Date : 16-Apr-2024


एकनाथजी भजन कर रहे थे कि वह दुष्ट व्यक्ति आया | उसने देखा कि वे नेत्र बंद कर भजन में लीन हैं | वह उनके कन्धे पर चढ़  बैठा | संत ने आंखें खोलीं और मुस्कुराते हुए कहा, "बन्धु ! आप जैसी आत्मीयता दर्शानेवाला कोई भी अतिथि मेरे घर आज तक नहीं पधारा | मैं आपको बिना भोजन कराये जाने न दूँगा |’’ और उन्होंने सचमुच उसे प्रेमपूर्वक भोजन कराया | उस व्यक्ति को पश्चाताप हुआ ही, साथ ही उसे उकसानेवाले लोगों को भी उनकी सहनशीलता की प्रतीति हो गयी|   
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement