मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जापान यात्रा : निवेशकों और तकनीकि दोनों के मध्यप्रदेश आमंत्रण | The Voice TV

Quote :

भविष्य का निर्माण करने के लिए सपने से बढ़कर कुछ नहीं है - विक्टर ह्यूगो

Editor's Choice

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जापान यात्रा : निवेशकों और तकनीकि दोनों के मध्यप्रदेश आमंत्रण

Date : 06-Feb-2025

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की चार दिवसीय जापान यात्रा से मध्यप्रदेश में विवेश केलिये जो सहमतियाँ बनीं, इससे जापान के निवेशकों और तकनीकि विशेषज्ञों के मध्यप्रदेश आने का मार्ग प्रशस्त हो गया है । उम्मीद की जा रही है कि फरवरी 25 में आयोजित वैश्विक निवेशक समागम में जापान से एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल मध्यप्रदेश आयेगा ।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपना पदभार संभालने के पहले दिन से मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी प्राँत बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। इसके लिये उन्होंने पहले क्षेत्रीय इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन किये और अब वैश्विक निवेशकों को मध्यप्रदेश आमंत्रित करने के अभियान पर हैं। हाल ही संपन्न उनकी जापान यात्रा इसी उद्देश्य को लेकर थी । चार दिवसीय इस जापान यात्रा में डाॅ मोहन यादव ने जापान के राजनयिकों, निवेशकों, तकनीकि विशेषज्ञों और जापान में रह रहे भारत के मूल निवासियों से भी भेंट की । सभी समूहों में उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ । 28 जनवरी को डाॅ यादव जब जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे तो वहाँ रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने विमानतल पर भारतीय परंपरानुसार उनको को तिलक लगाया, साफा पहनाया और तलवार भेंट की। यही नहीं मुख्यमंत्री के स्वागत में 'जय श्रीराम', 'जय महाकाल', 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के जोरदार नारे भी लगाये । अपने स्वागत के उत्तर में डाँ मोहन यादव ने भारत और नेपाल के साँस्कृतिक संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि मध्यप्रदेश जापान के साथ तकनीक और आर्थिक क्षेत्र में मिलकर काम करने का इच्छुक है । उन्होंने आशा प्रकट की की इससे भारत और जापान की निकटता बढ़ेगी एवं औद्योगिकरण, कृषि, पशुपालन आदि विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे । इसका लाभ दोनों देशों को होगा । अपनी इस यात्रा में डाॅ मोहन यादव ने टोक्यो के एडोगावा नगर के गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । उन्होंने गाँधीजी को प्रेम, अहिंसा और सद्भाव के सिद्धांतों को प्रेरणास्त्रोत बताया। यात्रा के पहले दिन ही डाॅ मोहन यादव ने"फ्रेंड्स ऑफ एमपी-जापान" टीम से भेंट की और सहयोग के विभिन्न विषयों और गतिविधियों पर चर्चा की । उन्होंने टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में "सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप "रोड-शो में सहभागिता की। इस कार्यक्रम में भारत और जापान के सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों और सहयोग के विषयों पर चर्चा की । मुख्यमंत्री मोहनयादव टोक्यो मेट्रोपॉलिटन गवर्नमेंट भवन में गवर्नर सुश्री युरिको कोइके से भी मुलाकात की और राजदूत सिबी जॉर्ज द्वारा इंडिया हाउस में आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुये । डाॅ मोहन यादव से मिलने टोयोटा कंपनी का प्रतिनिधिमंडल भी आया । इस प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर से परस्पर सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। इस प्रतिनिधिमंडल में श्री तोशियूकी नाकाहारा महाप्रबंधक, प्रशासन एवं समर्थन विभाग, इंडिया और मिडिल ईस्ट डिवीजन और श्री मासाहिरो नोगी परियोजना महाप्रबंधक, प्रशासन एवं समर्थन विभाग, इंडिया और मिडिल ईस्ट डिवीजन शामिल थे । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टोयोटा को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया और विशेष रूप से तकनीकी नौकरियों में युवाओं के प्रशिक्षण और सशक्तिकरण के लिए संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, टोयोटा के लिए अपनी सुविधाएं स्थापित करने और व्यावसायिक विस्तार के लिए एक आदर्श स्थान है। हमारी उद्योग नीतियां निवेश प्रोत्साहन और भूमि उपलब्धता और वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने में सहायक हैं। टोयोटा के अधिकारियों ने मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिवेश और निवेश केलिये अनुकूल माहौल की सराहना की और राज्य के साथ साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इम्पीरियल होटल में उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग की। इसमें जापान बिजनेस फेडरेशन और जेट्रो एचक्यू जैसे बड़े औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी भी नाम शामिल थे। जापान में एक समूह 'फ्रेंड्स ऑफ एमपी' भी है । इस समूह के अधिकांश सदस्य मध्यप्रदेश निवासी हैं । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस समूह के बीच भी गये । इसके अतिरिक्त निवेशकों के बीच 'मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर' विषय पर आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में संबोधित किया और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावना और सुविधाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया । उन्होंने निवेशकों को मध्यप्रदेश की विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भारत के केंद्र में स्थित है, जो उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के लिए एक आदर्श केंद्र बिंदु बनता है। हमारे पास विशाल औद्योगिक भूमि बैंक, कुशल युवा कार्यबल और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा है। खासतौर पर पीथमपुर ऑटोमोबाइल क्लस्टर तेजी से उभरता हुआ औद्योगिक केंद्र है, जो वैश्विक निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं लेकर आया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य की शांतिपूर्ण और आपदा-रहित स्थिति पर जोर देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश, जापान की तरह ही शांति और स्थिरता के लिए प्रसिद्ध है। राज्य प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित है, जो मध्यप्रदेश को निवेश के लिए और भी अनुकूल बनाता है। यहां की सरल और परिश्रमी जनता, तकनीकी कौशल और व्यवसाय के लिए प्रतिबद्धता के साथ उद्योगों को उत्कृष्ट वातावरण प्रदान करती है। इस जापान यात्रा डाॅ मोहन यादव ने ट्रांसपोर्टे और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश केलिये भी चर्चा की। इसमें एक बैठक ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के साथ भी हुई। ईस्ट जापान रेलवे कंपनी और केइदानरेन के दक्षिण एशिया समिति के अध्यक्ष यूजी फुकासावा के साथ यह बैठक टोक्यो के इम्पीरियल होटल के कॉन्फ्रेंस हॉल संपन्न हुई। चर्चा के मुख्य बिंदुओं में रेलवे और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने और निवेश की संभावना शामिल थी। अपनी पूरी यात्रा में  मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आर्थिक सहयोग, तकनीकि आदान प्रदान एवं निर्यात की संभावना, प्रोजेक्ट्स, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, ज्वाइंट वेंचर, व्यापारिक एवं साँस्कृतिक संबंधों  जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट’ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने जापान की समृद्ध परंपरा और आधुनिक उद्यमशीलता की प्रशंसा की और जापान एवं भारत के ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया। निवेशकों से चर्चा के दौरान डाॅ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की विकसित होती अर्थव्यवस्था का विवरण दिया और बताया कि बीते एक दशक में मध्यप्रदेश की अर्थव्यवठस्था में तीन गुना वृद्धि हुई है। तथा अगले पांच साल में दोगुना करने का लक्ष्य है। राज्य का निर्यात भी 65 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एनर्जी, माइनिंग, एजुकेशन और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों के लिए नई नीतियां बनाई हैं इससे निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण बना है। मुख्यमंत्री ने फूड प्रोसेसिंग, आईटी पार्क, मेडिकल डिवाइस, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रिक वाहन और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा में निवेशकों ने लॉजिस्टिक्स, गारमेंट और आईटी सेक्टर में अधिक रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पैनासोनिक होल्डिंग्स कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी पैनासोनिक एनर्जी लिमिटेड के प्रमुख अधिकारियों से भी भेंट की । पैनासोनिक ऊर्जा समाधान क्षेत्र में एक ग्लोबल लीडर है ।  इसका मुख्यालय जापान में है। कंपनी लिथियम बैटरी, वाहन में उपयोग के लिए लिथियम-आयन बैटरी, औद्योगिक या उपभोक्ता के लिए लिथियम-आयन बेटरी, भंडारण बैटरी मॉड्यूल आदि उत्पाद बनाती है। कंपनी की निर्माण इकाई उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया स्थित है। कंपनी टेस्ला जैसे प्रमुख ऑटोमोटिव ब्रांडों के लिए एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। डाॅ मोहन यादव से चर्चा के बाद इस कंपनी ने भी मध्यप्रदेश में निवेश केलिये रुचि दिखाई। उम्मीद की जा रही है कि भोपाल में आयोजित वैश्विक इन्वेस्टर्स समिट में इस संस्थान के प्रतिनिधि भी आयेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान के कोबे स्थित सिस्मेक्स कारपोरेशन सॉल्यूशन सेंटर भी गये और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेडिकल टेक्नोलॉजी और जीवन विज्ञान क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की और मध्यप्रदेश में अपना अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने केलिये आमंत्रित किया। सिस्मेक्स सॉल्यूशन वैश्विक डायग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उन्नत चिकित्सा अनुसंधान और हेल्थकेयर नवाचार के लिए प्रसिद्ध है। सिस्मेक्स कंपनी ने दीर्घकालिक साझेदारी के लिए अपनी सहमति भी दी। इस केंद्र की स्थापना के बाद भारत में उन्नत मेडिकल उपकरणों के अनुसंधान के द्वार खुलेंगे और जापानी विशेषज्ञ भारतीय इंजीनियरों और तकनीशियनों को प्रशिक्षण प्रदान भी कर सकते हैं। इसके साथ एआई संचालित मेडिकल टेस्ट, डिजिटल हेल्थ सेवाएं और मोबाइल हेल्थ यूनिट जैसी सुविधाएं और विकसित हो सकेंगी। अपनी चार दिवसीय यात्रा के चौथे दिन डाॅ मोहन यादव ने क्योटो नगर में सरकारी अधिकारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठकें कीं और यहां जापान की सांस्कृतिक और औद्योगिक प्रगति को जानने के लिए कई जगहों का भ्रमण भी किया । 
डाॅ यादव की यह जापान यात्रा 24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' की तैयारी थी। इस वैश्विक समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। यह दो दिवसीय समिट मध्यप्रदेश के निवेश, जलवायु और औद्योगिक अवसंरचना के बेहतर प्रजेंटेशन के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। यह समिट वैश्विक नेताओं, उद्योगपतियों और विशेषज्ञों के लिए एक अवसर होगा, जहां वे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों और प्रवृत्तियों पर अपने विचार साझा करेंगे और मध्यप्रदेश के निवेश का एक नया इतिहास बनने की संभावना है । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जापान के निवेशकों को इस वैश्विक इन्वेस्टर्स समिट के लिये आमंत्रित किया। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की इस यात्रा से वैश्विक समिट में कृषि, डेयरी-फूड प्रोसेसिंग, फिनटेक, आईटी आईटीईएस रोबोटिक्स, फार्मास्युटिकल्स, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, नगरीय एवं औद्योगिक ढांचे, एयरोस्पेस रक्षा, और पर्यटन जैसे क्षेत्रो से तकनीक विशेषज्ञ एवं निवेशक आ सकते हैं। इस यात्रा में मध्यप्रदेश में पहले से ही काम कर रहीं जापानी कंपनियों के पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ थे ।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement