इस्तीफा मांगने से पहले उनकी योग्यता के बारे में जान लेते है | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Editor's Choice

इस्तीफा मांगने से पहले उनकी योग्यता के बारे में जान लेते है

Date : 04-Jun-2023
ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं. विपक्ष के नेता सैकड़ों यात्रियों की मौत के लिए अश्निनी वैष्णव को जिम्मेदार मानते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं रेल मंत्री ने इस्तीफे के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं है. अभी राहत पहुंचाने का वक्त है. हमारा सारा फोकस रेस्क्यू पर है. पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, मैं यहीं हूं. बचाव कार्य बहुत तेजी से चल रहा है.
अश्विनी वैष्णव(रेल मंत्री)की योग्यता के बारे में पढ़ लो : 
-B-Tech ECE में गोल्ड मेडल
-IIT कानपुर से M. Tech
- IAS में ऑल इंडिया रैंक 27
- डिप्टी सेक्रेटरी भारत सरकार 
-Pennsylvania यूनिवर्सिटी से MBA
- अमेरिका के GE ट्रांसपोर्टेशन के MD
- जर्मनी की Siemens के VC
-Mormugao Port Authority के चेयरमैन
- वी जी ऑटो कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और थ्री टी ऑटो लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की.
-अब केंद्रीय रेल मंत्री, टेलीकोम मंत्री 
- 5G का सबसे तेज रोलआउट
- बन्दे भारत और मॉर्डन रेल्वे स्टेशन की सोच देने वाला व्यक्ति
इस योग्यता के अलावा कर्त्तव्य निष्ठा त्याग समर्पण देशभक्ति और अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता l
। 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement