लॉर्ड्स पर खेला गया पहला टेस्ट मैच | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Editor's Choice

लॉर्ड्स पर खेला गया पहला टेस्ट मैच

Date : 21-Jul-2023

 क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लॉर्ड्स में बनने वाले रिकॉर्ड्स की बात छोड़ दें तो भी इस क्रिकेट ग्राउंड का खुद में एक समृद्ध इतिहास है। 21 जुलाई 1884 को मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला गया था। 21 जुलाई को शुरू हुआ यह टेस्ट मैच 23 जुलाई को खत्म हुआ। इस पहले टेस्ट मैच का नतीजा भी निकला। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी और पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा। लॉर्ड हैरिस की कप्तानी में इंग्लैंड ने यह पहला मैच जीता था।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 379 बनाए। पहली पारी में मेजबान इंग्लैंड ने 150 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 150 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने पांच रनों से यह मैच जीत लिया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement