इतिहास के पन्नों में 28 जुलाईः उंगलियों के निशान को नया अर्थ दिया | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Editor's Choice

इतिहास के पन्नों में 28 जुलाईः उंगलियों के निशान को नया अर्थ दिया

Date : 28-Jul-2023

 हर इंसान का चेहरा अलग होता है लेकिन कई बार हमशक्ल जैसी स्थिति भी पैदा होती है। उंगलियों की लकीरों पर जब जेम्स हर्शल का ध्यान गया तो उन्होंने पाया कि दुनिया के हर व्यक्ति के उंगलियों की लकीरें निश्चित तौर पर दूसरे से जुदा होती है। किसी भी तरह से इसकी नकल संभव नहीं है। इसलिए हर किसी की उंगली की लकीरें उसकी अपनी पहचान है। इसकी शिनाख्त सबसे पहले ब्रिटिश विलियम जेम्स हर्शल ने की थी।

उंगलियों के निशान को नया अर्थ देने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्स हर्शल का 09 जुलाई 1833 को जन्म हुआ।वैज्ञानिक परिवार से संबंध रखने वाले जेम्स ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी थे और 1858 के दौरान बंगाल में भी नियुक्त रहे थे। यहीं काम करते हुए जेम्स को अहसास हुआ कि सभी के उंगलियों के निशान एक जैसे नहीं होते हैं और पहचान के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आईसीएस अधिकारी के रूप में हस्ताक्षर की बजाय आधिकारिक दस्तावेजों पर जेम्स ने उंगलियों के निशान का इस्तेमाल किया। आगे चलकर कैदियों व अपराधियों के उंगलियों का निशान लिए जाने का कानून बन गया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement