कराची, 05 नवंबर । पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची के औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को एक सुरक्षा गार्ड की गोलीबारी में चीन के दो नागरिक जख्मी हो गए। इसके बाद गार्ड रफूचक्कर हो गया। सिंध के गृहमंत्री जिया लंजर ने डीआईजी (साउथ) से घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कराची शहर के औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में हुई इस वारदात में दो चीनी नागरिक घायल हो गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलाने के बाद सुरक्षा गार्ड मौके से फरार हो गया।
एसएसपी कराची फैजान अली ने भी चीन के दो नागरिकों को गोली मारने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज लियाकत नेशनल अस्पताल में किया जा रहा है। इनमें एक की हालत गंभीर है।
इससे पहले अक्टूबर में कराची एयरपोर्ट के पास हुए एक विस्फोट में चीन के दो इंजीनियर मारे गए थे। पाकिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से जुड़ी परियोजनाओं को आतंकवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।