आसमान से सड़क पर आ गिरा विमान, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद लगी आग; एक की मौत और सात घायल | The Voice TV

Quote :

ज्ञान ही एकमात्र ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता - अज्ञात

International

आसमान से सड़क पर आ गिरा विमान, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद लगी आग; एक की मौत और सात घायल

Date : 10-Jan-2025

ब्राजील में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। यहां प्लेन क्रैश से एक की मौत और साल लोग घायल हो गए। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है। दक्षिण-पूर्वी राज्य साओ पाउलो के पर्यटक शहर उबातुबा में एक समुद्र तट के पास एक छोटा विमान सड़क पर आ गिरा और उसमें विस्फोट हो गया।

ब्राजील में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। यहां प्लेन क्रैश से एक की मौत और साल लोग घायल हो गए। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है।

कई गाड़ियां आई चपेट में, एक की मौत

दरअसल, दक्षिण-पूर्वी राज्य साओ पाउलो के पर्यटक शहर उबातुबा में एक समुद्र तट के पास एक छोटा विमान सड़क पर आ गिरा और उसमें विस्फोट हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

जैसे ही विमान सड़क पर आया, उसने कई गाड़ियों को चपेट में ले लिया। विमान गाड़ियों को धकेलता ही चला गया, जिसके बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ।

पायलट की मौत, यात्रियों की जान बची

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हादसे में पायलट की मौत हो गई है। दरअसल, पायलट विमान को उबातुबा क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह गति नहीं रोक सका और हवाई अड्डा टर्मिनल की बाउंड्री को पार कर गया।

रिपोर्ट के अनुसार, विमान में सवार सभी चार यात्रियों, जिनमें दो बड़े और दो बच्चे शामिल थे, उनको जीवित बचा लिया गया है। 

गीले रनवे के कारण हादसे की आशंका

दुर्घटना के कारण क्रूजेरो बीच पर घूम रहे तीन व्यक्ति भी घायल हो गए। उबातुबा हवाई अड्डे की देखरेख करने वाली कंपनी रेडे वोआ ने कहा कि बारिश और गीले रनवे के कारण दुर्घटना हुई और उस समय मौसम की स्थिति ठीक नहीं थी।

ब्राजील की वायु सेना ने घोषणा की कि विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।बता दें कि इससे पहले 24 दिसंबर 2024 को ब्राजील के साओ पाउलो के एक आवासीय क्षेत्र में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। 

 

 

 

 

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement