अमेरिका ने सऊदी अरब को प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी घोषित किया | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

International

अमेरिका ने सऊदी अरब को प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी घोषित किया

Date : 19-Nov-2025

वाशिंगटन, 19 नवंबर । अमेरिका ने सऊदी अरब को प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी घोषित किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सम्मान में दिए गए रात्रिभोज में इस फैसले की घोषणा की। राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम सऊदी अरब को औपचारिक रूप से एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी घोषित करके अपने सैन्य सहयोग को और भी ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।"

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा, " मैं इसे कुछ समय तक गुप्त रखना चाहता था। मगर मैं खुद को नहीं रोक सका।" ट्रंप की यह घोषणा सऊदी अरब के साथ सैन्य साझेदारी को गहरा और औपचारिक बनाने के लिए अमेरिका के प्रयासों को रेखांकित करती है। उन्होंने रात्रिभोज से पहले कहा था कि सऊदी अरब लंबे समय से प्रतीक्षित एफ-35 लड़ाकू विमान खरीदेगा। व्हाइट हाउस के अनुसार, ट्रंप और क्राउन प्रिंस ने कुछ ऐतिहासिक समझौतों को अंतिम रूप दिया है।

रात्रिभोज पर पहुंचे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का स्वागत काले रंग का टक्सीडो पहने ट्रंप और पन्ना रंग का गाउन पहने प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने साउथ लॉन के प्रवेश द्वार पर किया। इस दौरान एक सैन्य बैंड ने स्वागत ध्वनि बजाई। व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में दिए गए रात्रिभोज में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा, टेक अरबपति एलन मस्क, फॉक्स न्यूज के होस्ट ब्रेट बैयर, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो, हाउस स्पीकर माइक जॉनसन, युद्ध सचिव पीट हेगसेथ, ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट, एप्पल के सीईओ टिम कुक और अमेरिकी लघु व्यवसाय प्रशासन की प्रशासक केली लोफ्लर भी नजर आए।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement