प्रधानमंत्री मोदी आज आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर, सबसे पहले करेंगे श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि के दर्शन | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री मोदी आज आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर, सबसे पहले करेंगे श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि के दर्शन

Date : 19-Nov-2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वो सुबह करीब 10 बजे आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी स्थित भगवान श्री सत्य साईं बाबा के धाम और महासमाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद लगभग 10:30 बजे सत्य साईं बाबा के शताब्दी उत्सव में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उनके जीवन और शिक्षा पर आधारित स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का सेट जारी करेंगे। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, आंध्र प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री दोपहर को तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:30 बजे ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश के नौ करोड़ किसानों को समर्थन देने के लिए पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। यह राशि 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

यह सम्मेलन 21 नवंबर तक चलेगा। नेचुरल फार्मिंग स्टेकहोल्डर्स फोरम के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य सतत, पर्यावरण अनुकूल और रसायन-मुक्त खेती को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में जैविक इनपुट, स्थानीय तकनीक, इको-फ्रेंडली पैकेजिंग, एग्रो-प्रोसेसिंग और किसान उत्पादक संगठनों के लिए बाजार संपर्क पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सम्मेलन में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों के 50 हजार से अधिक किसान, वैज्ञानिक, प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ और अन्य हितधारक भाग लेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement